The Intention is good

Pressbrief

Pressbrief
Pressbrief Website

Sunday, February 9, 2014

ओडिशा के कटक में कांग्रेस उपाध्यhक्ष राहुल गांधी का संबोधन

मुझे ओडिशा आकर बहुत खुशी होती है, आप से मिलकर मुझे बहुत
खुशी होती है। मैं यहां आते वक्त हजारों लोगों से मिलकर मुझे एक बात समझ में आई कि
ओडिशा की जनता में शक्ति है
, ज्ञान है, इनके अंदर कोई कमी नहीं है। शायद देश का सबसे अमीर प्रदेश ओडिशा है। यहां
पर राष्ट्रीय संसाधन है। लोहा है, कोयला है, बॉक्‍साइट है,  मैगनीज है, सब कुछ यहां पर है। जंगल
है, समुंद्र है, आपके पास विकास के लिए
जो भी चीज की जरूरत होती है वह सब कुछ है। पैसे कि कोई कमी नहीं है। कमी यह है कि
जो आपका पैसा है
, आपके कोयले का पैसा है, आपके मैगनीज का पैसा है वह आप तक नहीं पहुंचता और वह बीच में गायब हो
जाता है। रघुराम राजन पैनल ने कहा कि ओडिशा हिंदुस्तान के बाकी प्रदेशों में सबसे
पीछे नंबर पर आता है।
ओडिशा में 3,500 किसानों ने आत्महत्या की और 10 लाख युवा
इस प्रदेश में बेरोजगार है। युवा काम करना चाहते हैं
, रोजगार
चाहते हैं
, मगर सरकार उनको रोजगार नहीं देती। 30 में से 22
जिला नक्सल प्रभावित माने जाते है। अगर बीपीएल के आधार पर आप गरीबों को देखे तो
तकरीबन एक तिहाई जनसंख्या गरीबी रेखा से नीचे है। आदिवासी और दलितों पर जहां भी आप
देखे प्रदेश में अत्याचार है। स्कूल बंद पड़े है
, स्कूल में
अध्यापक नहीं है
, अस्पताल बंद पड़े हैं और अस्पताल में
डॉक्टर नहीं है। यह किसका काम है
? ये ओडिशा की सरकार का काम है और ओडिशा
की सरकार स्कूल नहीं चलाती
, अस्पताल नहीं चलाती है, आपका पैसा लेती है और जो खनन
माफिया है उनको आपका पैसा दिलवाती है।
ओडिशा में 60 हजार करोड़ रूपये का लोहा और मैगनीज लूट लिया
गया है। इस पैसे से आपको फायदा होना चाहिए। ओडिशा की जनता को फायदा होना चाहिए था।
मगर चुने हुए लोगों को फायदा हुआ। खनन माफियाओं को फायदा हुआ और आप देखते रह गए।
20 लाख परिवारों को चिट फंड से नुकसान हुआ। हमने दिल्ली से आपके लिए मनरेगा भेजा
और जो पैसा हम भेजते हैं वह चोरी हो जाता है। मिड-डे-मील के माध्यम से हमने बच्चों
के लिए जो भोजन का पैसा भेजा वह भी गायब हो गया। जो बच्चों के पेट में जाना चाहिए
था वह भी पैसा बीजेडी के लोग चोरी कर गए। और जो बीपीएल के परिवारों के लिए चावल था
उसको भी नहीं छोड़ा वह भी यह लोग खा गए। हमें कहते है कि भईया दिल्ली की सरकार
पैसा नहीं भेजती। जितना पैसा हमने (केंद्र सरकार) पिछले पांच सालों में भेजा
इतिहास में किसी और सरकार ने नहीं भेजा। जो हम पैसा भेजते हैं उसको ओडिशा सरकार
इस्तेमाल नहीं करती। ओडिशा सरकार ने 5 हजार करोड़ इस्तेमाल नहीं किया और फिर कहते
है भईया पैसा नहीं देते।
दिल्ली की सरकार ने क्या किया? हमने अधिकार की राजनीति की बात की। भोजन
का अधिकार के माध्यम से हिंदुस्तान में हर परिवार को हमने गारंटी करके भोजन
दिलवाया। यह नहीं पूछा कि भईया वह किस जात का है
, हमने हर एक व्यक्ति को भोजन देने की बात
की। मनरेगा की बात की
, हमने जमीन अधिग्रहण दिलवाया, आरटीआई दिलवाया। जो पहले भ्रष्टाचार छूपा रहता था, वह
आरटीआई से बाहर आया। नियामगिरि में सबसे बड़ी आदिवासियों की लड़ाई हमने ही लड़ी और
उन लोगों को उनकी जमीन वापस दिलाई। जो उनका हक था जो उनकी जमीन थी
, उसको हमने वापस दिलवाया। और अब यही लड़ाई अब हमे ओडिशा में लड़नी है। मैं
कांग्रेस पार्टी के लोगों से कहना चाहता हूं कि यह एक अमीर प्रदेश है
, लेकिन यहां की जनता गरीब है।
जो आपका पैसा है, जो जनता का पैसा है कांग्रेस पार्टी को वो
लड़ाई लड़नी है। आदिवासियों की लड़ाई
, दलितों की लड़ाई,
पिछड़े लोगों की लड़ाई, आम आदमी की लड़ाई,
गरीबों की लड़ाई, कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता
गांव-गांव में जाइए और भ्रष्ट सरकार से लड़िए
, जनता के लिए
लड़िए
, गरीबों के लिए लड़िए, कमजोर
लोगों के लिए लड़िए और हिंदुस्तान में जो 70 करोड़ लोग है
, जो
गरीबी रेखा से ऊपर हैं और मध्यम वर्ग के नीचे हैं उनकी लड़ाई लड़िए। दलितों की
लड़ाई लड़िए
, आदिवासियों की लड़ाई लड़िए, महिलाओं की लड़ाई लड़िए और यहां जो भ्रष्ट सरकार है वह आपका पैसा लेती है, लूटती है, उससे लड़ाई लड़िए और जीतिए। यहां पर एक
बार फिर दलितों की
, आदिवासियों की, गरीबों
की सरकार लाइए। जो आपका पैसा है जो आज आपसे लूटा जा रहा है
, जो
महिलाओं का पैसा लूटा जा रहा है
, वह पैसा जनता को दीजिए,
जनता के विकास में डालिए। स्कूल चलाने के लिए, अस्पताल चलाने के लिए दीजिए। कांग्रेस पार्टी के जो भी यहां पर कार्यकर्ता
हैं मैं आपसे कहना चाहता हूं कि आप यह चुनाव लड़िए। बीजेडी को यहां से निकालिये।
एक ऐसी सरकार लाइए जो कांग्रेस पार्टी की सरकार हो
, जो जनता
के लिए लड़े
, आम आदमी के लिए लड़ें, गरीबों
के लिए लड़े। आप सब दूर-दूर से आए इसके लिए आपका धन्यवाद
, जय
हिंद।
 

No comments:

Post a Comment

My Zimbio
Top Stories